झुंझुनूं के युवा इंजीनियर की हार्ट अटैक से मौत, गांव में शोक की लहर
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

झुंझुनूं, 9 मार्च (हि.स.)। झुंझुनूं जिले के 28 वर्षीय सरकारी इंजीनियर नवीन बांगड़वा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे कोलकाता में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) में कार्यरत थे। रविवार को उनके पैतृक गांव बनगोठड़ी कलां में अंतिम संस्कार किया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी।
गांव के संजय बांगड़वा ने बताया कि 6 मार्च की रात नवीन को सोते समय साइलेंट अटैक आया। सुबह जब उनके साथियों ने देखा तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 7 मार्च को परिजन नासिक से कोलकाता पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया गया।
नवीन के पिता धर्मवीर चौधरी पिछले 30 वर्षों से नासिक में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय कर रहे हैं। नवीन परिवार के इकलौते बेटे थे और उनकी दो बहनें हैं। दादा ताराचंद बांगड़वा और चाचा राजवीर बांगड़वा गांव बनेठीकलां में रहते हैं।
नवीन का जन्म 19 अप्रैल 1995 को सीकर में हुआ था। उन्होंने नासिक के रंगू बाई गुनारे स्कूल से पढ़ाई की और के.के. वाघ कॉलेज, नासिक से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 59वीं रैंक प्राप्त की थी और 2020 में CPWD में चयनित हुए थे। फिलहाल उनकी तैनाती कोलकाता में थी। युवा इंजीनियर की अचानक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल