सोनीपत में करंट लगने से मजदूर की मौत

कंपनी मालिक और क्रेन चालक पर लापरवाही का आरोप

सोनीपत, 4 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर स्थित

काजल इंटरप्राइज कंपनी में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने

कंपनी मालिक और हाइड्रा क्रेन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी

कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

मृतक रोहित साह, बिहार के बेगूसराय जिले के

निवासी थे। वह अपनी पत्नी सुनीता देवी और तीन बच्चों के साथ पहले इसी कंपनी में काम

करते थे। कंपनी मालिक नरेन्द्र सिंह अपनी फैक्ट्री में कटिंग

मशीन को शिफ्ट कर रहे थे, जिसके लिए हाइड्रा क्रेन बुलाई गई। कंपनी परिसर में बिजली

लाइन और ट्रांसफार्मर होने के बावजूद बिजली आपूर्ति बंद नहीं करवाई गई और सुरक्षा उपायों

को अनदेखा किया गया।

क्रेन से मशीन उठाने के दौरान क्रेन का संपर्क बिजली के तारों

से हो गया, जिससे मशीन में करंट आ गया। उसी समय रोहित साह मशीन को बेल्ट से बांध रहे

थे, जिससे उन्हें तेज करंट लग गया। वह बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें तुरंत रेडियस

अस्पताल, दिल्ली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के साले दिनेश कुमार ने मंगलवार को चौकी सैदपुर में शिकायत

दर्ज कराई, जिसमें कंपनी मालिक और क्रेन चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ खरखौदा को मामले की जानकारी

दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर