सत्ता में आने पर सभी समस्याओं का समाधान करेगी भाजपाः विजेंद्र गुप्ता
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
नई दिल्ली, 3 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज दिल्ली के अशोक विहार में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली के विकास के लिए नया विजन और रोड मैप प्रस्तुत करने के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन से दिल्ली वासियों के मन में उम्मीदें जगी हैं और नई आशा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में जन-जन की सेवा के प्रति संकल्पित है और जनता को ‘आपदा’ वाली सरकार से मुक्ति दिलाकर केंद्र की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए तैयार है।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विपक्ष दिल्ली सरकार के जिस भ्रष्टाचार और नाकामियों को हर मंच पर उजागर करता रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उस पर अपनी मोहर लगा दी है।
गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ‘आपदा’ सरकार बन चुकी है, क्योंकि पिछले 10 साल के कुशासन में इस सरकार ने दिल्ली वालों को सिर्फ आपदा ही दी है, इसलिए आपदाग्रस्त दिल्ली को अब इस सरकार से मुक्ति दिलाने का वक्त आ गया है। उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि फरवरी में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपना वनवास खत्म कर सत्ता में लौटने वाली है और दिल्ली के दो करोड़ लोग इसके राज्याभिषेक के लिए तैयार बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ‘आयुष्मान भारत योजना’ और ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का लाभ अब दिल्ली वालों को भी मिल सकेगा। सभी सरकारी अस्पतालों में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा संस्थानों में आधुनिक और रोजगार परक शिक्षा दिलाना भाजपा की प्राथमिकता होगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के खोखले वादों पर तंज करते हुए कहा कि दिल्ली वालों को अब खोखले वादों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें लंदन, सिंगापुर और पेरिस जैसी सड़कों की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें मजबूत, टिकाऊ और गड्ढामुक्त सड़कों की जरूरत है, जिस पर चलकर वाहन चालक अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें और उन्हें इस तरह की सड़कें उपलब्ध करवाने के लिए भाजपा कृतसंकल्पित है।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा शराब, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट और जलापूर्ति से जुड़ी योजनाएं बनाकर करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाली इस ‘आपदा सरकार’ को अपने पापों की सजा दिला कर ही रहेगी। क्योंकि सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पूरी होने के बाद आआपा सरकार के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा जनता के सामने आने वाला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी