लखनऊ, 28 दिसम्बर (हि.स.)। दुबग्गा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को एक युवक ने उस वक्त गोली मारकर खुदकुशी कर ली जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी पर घर पहुंचे परिजनों ने घटना के सम्बंध पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुबग्गा के सीता बिहार कॉलोनी में रहने वाले साेहन लाल ने बताया कि उनका छाेटा बेटा शैलेंद्र उर्फ गोलू (25) ने उनकी लाइसेंसी गन से शुक्रवार की रात को गोली मार आत्महत्या कर लिया। शैलेंद्र ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया है जब घर पर कोई नहीं था। गोली चलने की आवाज आने पर आसपास पड़ोस के लोग घर पहुंचे तो देखा कि खून से लतपथ हालत में गोलू पड़ा था।पड़ोसियों ने फौरन जानकारी परिवार को देते हुए उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। यहां से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। गोलू ने किन कारणों से खुदकुशी की है, जिसका पता लगाया जा रहा है। शैलेंद्र भाई धर्मेन्द्र और जितेंद्र से छोटा था।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक