
पानीपत, 11 मार्च (हि.स.)। पानीपत सिटी थाना क्षेत्र की एक गली में एक महिला के हाथ से पर्स छीनकर बदमाश फरार हो गया। बदमाश पीछे से आया और झपटा मार वापस भाग गया। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद वारदात कैद हो गई जिसमें युवक पीछा कर रहा है।
वारदात के बाद महिला ने बदमाश का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।
थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमारी ने मंगलवार काे बताया कि वह महादेव कॉलोनी, वार्ड 7 की रहने वाली है। वह रुपए निकलवाने के लिए इंसार बाजार अशोक वाटिका स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में गई थी जहां से उसने अपने खाते से पांच हजार रुपए निकलवाए। वह रुपए निकलने के बाद अपनी जेठानी की बेटी प्राची के साथ बैंक से निकलकर अपने घर जा रही थी। जब वह रास्ते में थी, तो इसी दौरान एक युवक पीछे से आया और उसने उसके हाथ से पर्स छीन लिया। पर्स में 9 हजार रुपए और उसका मोबाइल फोन था। पर्स छीनने के बाद बदमाश वापस पीछे की ओर गली में भाग कर फरार हो गया जिसका दोनों ने काफी दूर तक पीछा किया। वह मदद के लिए चिल्लाई लेकिन सुनसान गली होने के कारण कोई मदद के लिए नहीं आया। कुछ देर बाद बदमाश आंखों से ओझल हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा