भाजपा विप्र एकता मंच के पूर्वी दिल्ली के प्रभारी राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज समेत कई पुजारी आआपा में हुए शामिल
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। भाजपा विप्र एकता मंच से पूर्वी दिल्ली के प्रभारी राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज रविवार को आम आदमी पार्टी की सनातन सेवा समिति में शामिल हो गए। उनके साथ कृष्ण नगर विधानसभा क्षेत्र से कई मंदिरों के पुजारी भी भाजपा विप्र एकता मंच को छोड़ कर पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सभी को पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि उप्र, बिहार समेत पूर्वांचल से आए हमारे सम्मानित पुजारी दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में सेवा दे रहे हैं। आज यह लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इनके आने से पार्टी को दिल्ली के अंदर मजबूती मिलेगी।
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपए प्रति माह की सम्मान राशि घोषित करने के बाद लगातार बड़ी संख्या में पुजारी आम आदमी पार्टी के साथ आ रहे हैं। इसी क्रम में आज विप्र एकता मंच, पूर्वी दिल्ली के प्रभारी राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का संकल्प लिया है। अभी तक वह भाजपा से जुड़कर काम कर रहे थे। मैं इनका पार्टी में स्वागत करता हूं।
संजय सिंह ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज के साथ कृष्णा नगर के पुजारी दीपक भट्ट, अनारकली के पुजारी बृज राज मिश्रा और रवि शंकर मिश्रा, जगतपुरी से पुजारी रूप शंकर पांडे, कृष्णा नगर से पुजारी सुनील पंडित, परवाना रोड के पुजारी गगन शर्मा, जितर नगर से पुजारी देवी राम पंडित, राशिद मार्केट के पुजारी प्रमोद पाठक, राधेपुरी एक्सटेंशन के पुजारी अनुज मिश्रा और राधेश्याम पार्क से पुजारी राधा वल्लभ शर्मा भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
ये सभी लोग पुजारी भी हैं और इनका नाता पूर्वांचल से भी है। उप्र, बिहार और पूर्वांचल से आए हमारे ये सम्मानित पुजारी दिल्ली के मंदिरों में हैं और मुझे खुशी है कि आज ये लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इनके आने से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी