सपा नेता मनीष की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती
- Admin Admin
- Feb 15, 2025
लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को सुबह दस बजे से सपा कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को मिली प्रदर्शन की सूचना के आधार पर सपा कार्यालय और अखिलेश यादव के आवास के बाहर पुलिसकर्मी चहलकदमी कर रहे हैं।
शुक्रवार की बीती रात समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया और इसके बाद समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल ने इस जानकारी को साझा किया। सोशल मीडिया सेल ने बताया कि जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ हैं एवं उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं। यदि मनीष जगन या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।
बता दें कि इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को बातचीत के लिए बुलाया है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश यादव सड़क पर उतर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



