नारनौलः राजस्थान से अवैध खनिज ढोते चार वाहन पकड़े, 10 लाख 70 हजार जुर्माना ठोका

नारनाैल, 10 मार्च (हि.स.)। जिले में खनिज के अवैध परिवहन करते चार वाहन पकड़े गए हैं। यह सभी राजस्थान से अवैध तरीके से खनिज ला रहे थे। इन पर 10 लाख 70 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने सोमवार को बताया कि अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन को लेकर जिले में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

खनन विभाग के अलावा जिला टास्क फोर्स से जुड़े विभागों के अधिकारी भी इस अभियान में पुलिस की सहायता से लगातार फिल्ड में कड़ी निगरानी कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों में टीम ने चार सौ वाहनों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई खनिज वाहन बिना ई-रवाना के पाया जाता है तो उसे तुरंत कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई आरंभ की जाए।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन अथवा खनिज के अवैध परिवहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग खुद समय-समय पर वीसी के जरिए निर्देश देते रहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में टीम ने चार सौ वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा एक डंपर पत्थर व डस्ट का अवैध परिवहन करते पकड़ी गईं। पकड़े जाने पर चारों वाहनों के चालक कोई बिल नहीं दिखा पाए। ऐसे में नियम अनुसार 10 लाख 70 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। यह सभी राजस्थान से अवैध तरीके से खनिज ला रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर