राज्यपाल बागडे ने खोले के हनुमान मंदिर में श्री हनुमन्त जन्मोत्सव आरती समारोह में भाग लिया
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को श्री हनुमान जयंती पर्व पर खोले के हनुमान मंदिर में श्री नरवर आश्रम सेवा समिति श्री खोले के हनुमानजी प्रन्यास द्वारा आयोजित श्री हनुमन्त जन्मोत्सव आरती समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी।
इससे पहले उन्होंने वहाँ पर श्री राम दरबार के भी दर्शन किए और सभी के सुख- समृद्धि और मंगल की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश