टोपोलॉजिकल पदार्थों की सहायता से क्वांटम गणना, ऊर्जा संचयन एवं इमेजिंग का कार्य आसान : डॉ अधिप अग्रवाल

प्रयागराज, 22 मार्च (हि.स.)। ईसीसी के भौतिक विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन आईआईटी कानपुर के डॉ अधिप अग्रवाल ने टोपोलॉजिकल मटेरियल की चर्चा करते हुए बताया कि भविष्य में सेमी कंडक्टर उद्योग का रूप पूरी तरह से बदल जायेगा। ऐसे पदार्थों की सहायता से क्वांटम गणना, ऊर्जा संचयन एवं इमेजिंग का कार्य आसानी से किया जा सकता है।

प्रथम सत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो रविंद्र धर, डॉ ठाकुर प्रसाद यादव एवं प्रो के एन उत्तम का व्याख्यान हुआ। प्रो रविंद्र धर ने लिक्विड क्रिस्टल में ऊर्जा विनिमय के बारे में बताया। जिसकी सहायता से भविष्य में लचीले डिस्प्ले बनाना आसान होगा। डॉ ठाकुर प्रसाद ने हाईड्रोजन ऊर्जा तकनीकी से भविष्य की ऊर्जा जरुरतों को पूरा करने का रोडमैप साझा किया। प्रो के एन उत्तम ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से जैविक सिस्टम को आसानी से समझा जा सकता है।

प्रो उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि समापन सत्र में प्रो फूल सिंह यादव ने संघनित पदार्थों के यात्राक्रम के बारे में बताया एवं आयोजन समिति को बढ़िया आयोजन के लिए साधुवाद दिया। विभागाध्यक्ष प्रो अशोक पाठक ने विभाग के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर