राष्ट्रीय खेल: टेबल टेनिस में पश्चिम बंगाल ने दोनों टीम इवेंट्स में जीते गोल्ड

देहरादून, 11 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में टेबल टेनिस के टीम मुकाबलों में पश्चिम बंगाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिला टीम फाइनल में पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र को 3-1 से हराया, जबकि पुरुष टीम फाइनल में भी पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र को 3-0 से मात दी।

महिला टीम फाइनल:

महिला टीम फाइनल में पश्चिम बंगाल की शुरुआत अच्छी रही, जब सुतीर्था मुखर्जी ने महाराष्ट्र की स्वस्तिका घोष को 11-8, 6-11, 14-12, 2-11, 11-5 से हराया। हालांकि, अगले मैच में महाराष्ट्र की दिया पराग चितले ने अयिहिका मुखर्जी को 12-10, 11-6, 11-5 से हराकर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद पॉयमंती बैस्या ने तनीषा संजय कोटेचा को 11-8, 11-7, 6-11, 11-6 से हराकर बंगाल को 2-1 की बढ़त दिलाई। चौथे मुकाबले में अयिहिका मुखर्जी ने स्वस्तिका घोष को 11-8, 11-6, 13-11 से हराकर पश्चिम बंगाल को खिताबी जीत दिलाई।

पुरुष टीम फाइनल:

पुरुष टीम फाइनल में पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र को 3-0 से हराया। पहले मुकाबले में अनिर्बान घोष ने जैश अमित मोदी को 11-7, 10-12, 6-11, 11-6, 11-4 से हराया। दूसरे मुकाबले में आकाश पाल ने रेगेन अल्बुकर्क को 11-5, 11-8, 12-10 से हराकर बंगाल की बढ़त को 2-0 कर दिया। तीसरे मैच में सौरव साहा ने महाराष्ट्र के चिन्मय सोमैया को 11-7, 11-8, 8-11, 11-6 से हराकर बंगाल को जीत दिलाई।

सेमीफाइनल मुकाबले:

सेमीफाइनल में महिला टीम वर्ग में पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को 3-0 से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने हरियाणा को 3-0 से हराया।

पुरुष टीम सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 3-0 से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल ने तमिलनाडु को 3-2 से हराया।

डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले:

महिला डबल्स प्री-क्वार्टर में केरल की मारिया रोनी और प्रणति पी. नायर ने कर्नाटक की तृप्ति पुरोहित और साहना मूर्ति को 11-8, 11-1, 11-7 से हराया। वहीं, गुजरात की जयस्वल नमना और ओइशिकी जोरदर ने उत्तराखंड की विदुषी जोशी और ख्याति पांडे को 4-11, 8-11, 11-7, 6-11 से हराया। इसके अलावा गुजरात की फ्रेनाज़ चिपिया और कादरीफिलजा ज़हुरहुसेन ने उत्तराखंड की आदित्री भारद्वाज और लगन की जोड़ी को 11-5, 11-4 और 11-9 से हराया।

मिक्स्ड डबल्स प्री-क्वार्टर मुकाबले में तमिलनाडु के प्रेयेश एस और श्रिया ए. ने उत्तराखंड के सक्षम मित्तल और आदित्री भारद्वाज को 13-11, 11-9, 11-5 से हराया। दिल्ली के शिवजीत सिंह लाम्बा और लक्षिता नारंग ने उत्तराखंड के आरव नेगी और लगन को 11-4, 11-8, 11-5 से मात दी।

पश्चिम बंगाल की टीम ने मिक्स्ड डबल्स में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां अनिर्बान घोष और अयिहिका मुखर्जी की जोड़ी ने उत्तराखंड के आकाश गुप्ता और ख्याति पांडे को 11-3, 11-7, 11-4 से हराया।

पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के दूसरी टीम के बीच हुए मुकाबले में भी पश्चिम बंगाल ने उत्तराखंड को 3-0 से हराया। पश्चिम बंगाल के सौरव साहा और प्राप्ति सेन की जोड़ी ने उत्तराखंड के गौतम ध्रुवंश और विदुषी जोशी को 11-7,15-13,11-4 से हराया।

इसके अलावा दिल्ली के सुधांशु मैनी और वंशिका भगवान ने महाराष्ट्र के सिद्धेश मुकुंद पांडे और प्रिथा प्रिया वर्तिकार को 9-11, 9-11, 13-11,11-9,12-10 से हराया।

पुरुष डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल के सौगाता सरकार और रोहित चक्रबर्ती की जोड़ी ने उत्तराखंड के सक्षम मित्तल और आरव नेगी को 11-4, 11-5,11-9 से हराया।

38वें राष्ट्रीय खेल में टेबल टेनिस के मुकाबलों में पश्चिम बंगाल का दबदबा देखने को मिला। टीम इवेंट्स के अलावा डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी बंगाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब व्यक्तिगत मुकाबलों में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर