गन्नौर में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन हॉल, खिलाड़ियों को मिलेगा मंच

सोनीपत, 6 मार्च (हि.स.)। गन्नौर

शहर में राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हॉल के निर्माण की उम्मीद फिर से जगी है। नगरपालिका

प्रशासन ने एक बार फिर लगभग एक करोड़ रुपये का टेंडर लगाकर इस अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा

करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। गुरुवार को विधायक देवेंद्र कादियान के भाई समाजसेवी

वीरेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर इस कार्य का शिलान्यास किया। निर्माण कार्य पूरा

करने की डेडलाइन मार्च 2026 तय की गई है, हालांकि ठेकेदार का दावा है कि 2025 में ही

हॉल बनकर तैयार हो जाएगा।

2016

में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्नौर में एक रैली के दौरान इस बैडमिंटन हॉल

की घोषणा की थी। यह हॉल करीब 93 लाख रुपये की लागत से बनना था, लेकिन केवल 73 लाख रुपये

खर्च होने के बाद भी काम आधा-अधूरा ही रहा। ठेकेदार ने बीच में ही काम छोड़ दिया और

बार-बार नोटिस देने के बावजूद निर्माण दोबारा शुरू नहीं हो सका। अब नगरपालिका प्रशासन

ने फिर से टेंडर लगाकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। ठेकेदार

राजकुमार ने बताया कि अगर बजट में कोई कमी नहीं आई, तो हॉल का निर्माण जल्द पूरा हो

जाएगा।

मन्नत

ग्रुप ऑफ होटल्स के एमडी और समाजसेवी वीरेंद्र कादियान ने कहा कि यह हॉल पूरी तरह आधुनिक

सुविधाओं से लैस होगा। इसमें खिलाड़ियों को हर जरूरी सुविधा मिलेगी और दर्शकों के बैठने

के लिए भी उचित स्थान होगा। कादियान ने कहा कि इस हॉल के बनने से क्षेत्र के खिलाड़ियों

को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

इस अवसर

पर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, सचिव नितिन वत्स, एमई जेडी शर्मा, जेई सचिन धीमान,

अंकित मल्होत्रा, हरीश मदान, संजय त्यागी, पोशन मलिक, पूर्व अध्यक्ष ईश्वर कश्यप और

दिनेश अदलखा आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर