नक्सली संगठन टीपीसी ने आशीर्वाद कंपनी को दी चेतावनी

रामगढ़, 29 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ और हजारीबाग की सीमा पर उरीमारी क्षेत्र में नक्सली संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) एक बार फिर सक्रिय हो गई है। इस कमेटी के तरफ से इस क्षेत्र में काम कर रही आशीर्वाद कंपनी को चेतावनी दी गई है। रविवार को नक्सली दिवाकर के जरिये के जारी किए गए पर्चे में कंपनी को पेड़ कटाव तत्काल बंद करने का फरमान जारी किया गया है।

साथ ही यह कहा गया है कि जब तक टीपीसी संगठन के सदस्यों के साथ बातचीत नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी तरह का काम नहीं होगा। अगर संगठन से बात किए बिना आशीर्वाद कंपनी पेड़ कटाव का कार्य जारी रखती है, तो नक्सली संगठन पेड़ काटने वाले को ही काट देगी। चाहे वह मजदूर हो या ठेकेदार। नक्सली संगठन के जरिेये जारी किए गए इस पर्चे के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। कंपनी के पदाधिकारियों ने इस मामले की सूचना उरीमारी पुलिस को दी है। इस क्षेत्र में आशीर्वाद कंपनी कार्य कर रही है वहां पुलिस ने पहुंचकर जांच भी शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर