हिसार : पक्षियों के लिए घोंसले बनाकर आसरा बना रहे राकेश प्रजापति

घोंसला बनाने वाला राकेश प्रजा​पति।

हिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। आज की जिंदगी भागदौड़ भरी है। समय तो किसी के पास नहीं है कुछ लोग तो परिवार को ही समय नहीं दे पाते, कई-कई दिन बीत जाते हैं एक दूसरे से मिले। इसी भाग-दौड़ में हम लोग पशु, पक्षी और पर्यावरण की तरफ देख नहीं पाते हैं और इनके लिए कुछ कर भी नहीं पाते। पक्षियों की तरफ तो ध्यान बिल्कुल ही नहीं जाता। यही करण है कि कई प्रकार के पक्षी लुप्त हो चुके हैं। जब सुबह-सुबह चिड़िया किसी घर में आकर चहकती है, तो घर के लोगों को एक सुकून मिलता है, हर किसी को अच्छा लगता है। जब कोई पक्षी आपके घर में आते हैं लेकिन पक्के मकान होने के कारण चिड़िया जैसा पक्षी अपना घोंसला नहीं बन पाती। इसी समस्या का हल निकाला है सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों से जुड़े राकेश प्रजापति ने। राकेश प्रजापति ब्रह्मचारी सेवा समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में भवन निर्माण कामगार यूनियन के सचिव है और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं और पेशे से कारपेंटर है। राकेश प्रजापति पक्षियों के लिए पिछले तीन वर्षों से घोंसले बना रहे हैं। बिना किसी लाभ या कमाई के सिर्फ लागत कीमत पर वे लोगों को ये घोंसले दे रहे हैं ताकि लोग अपने घरों में घोंसले लगा सके और पक्षियों के लिए कुछ कर सकें। राकेश प्रजापति ने मंगलवार काे बताया कि उनके बनाए घोंसलों की पूरे हरियाणा में काफी मांग है। वह चिड़िया के अनुरूप ही घोंसले बनाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर