उ.कोरिया और वियतनाम के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे, 2025 दोस्ती का वर्ष घोषित
- Admin Admin
- Jan 31, 2025
![](/Content/PostImages/fb1eaf2bd9f2a7013602be235c305e7a_549510522.jpg)
प्योंगयांग (उत्तर कोरिया), 31 जनवरी (हि.स.)। उत्तर कोरिया और वियतनाम के राजनयिक संबंधों के आज 75 वर्ष पूरे हो गए। इस मौके पर दोनों देशों के नेताओं ने शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान किया। साथ ही 2025 को दोस्ती का वर्ष घोषित किया गया।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने 31 जनवरी, 1950 को बने राजनयिक संबंधों की वर्षगांठ को अवसर पर वियतनाम के राष्ट्रपति लुओंग कुओंग को संदेश भेजकर शुभकामनाएं दीं। किम ने कहा कि यह यह हृदय से जश्न मनाने का अवसर है। किम ने 2025 को दोस्ती का साल घोषित करते हुए उम्मीद जताई कि इससे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। यह अवसर दोनों देशों में समाजवाद के लिए संयुक्त संघर्ष का भी प्रतीक है।
कुओंग ने कहा कि दोनों देश सहकार भावना से दोस्ती का एक वर्ष मनाएंगे। 1950 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद उत्तर कोरिया और वियतनाम ने दशकों तक घनिष्ठ संबंध बनाए रखे। हालांकि 1992 में वियतनाम के दक्षिण कोरिया के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने से रिश्तों में खटास आई। 2000 के दशक में द्विपक्षीय संबंधों में सुधार शुरू हुआ और फरवरी 2019 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन के लिए उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की हनोई यात्रा के अवसर पर पूरी तरह से संबंध सामान्य हो गए।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद