
गाजियाबाद, 8 मार्च (हि.स.)। कविनगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर चेन लुटेरे काे गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया शनिवार काे बताया कि कविनगर थाना की पुलिस टीम विवेकानंद तिराहा से महाराणा प्रताप चौक के पास सघन वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार युवक शास्त्री नगर चौराहे की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का इशारा किया गया तो वह मुड़कर भागने लगा। कुछ दूर आगे जाने पर माेटर साइकिल से युवक सड़क किनारे गिर गया। पुलिस से खुद खाे घिरता देख युवक ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने बचाव में जवाबी कार्यवाही की और बदमाश के बाए पैर में गोली जा लगी और घायल हो गया।
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ग्राम शाहपुर मोरटा थाना मुरादनगर का रहने वाला शातिर लुटेरा सुकेश उर्फ़ राजा है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह अपने साथी पंकज निवासी नंदग्राम के साथ मिलकर अलग अलग वाहन बदलकर चेन स्नेचिंग व मोबाइल लूट की घटनाएं करते हैं। उसके कब्जे से एक तमंचा, चोरी की मोटर साइकिल, स्नेचिंग के जेवरात काे गलाकर बनवाई गई पीली धातु का टुकड़ा एवं 800 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली