सोनीपत : अवैध खनन परिवहन में एक ट्रक जब्त किया : ड़ॉ.मनोज कुमार
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

सोनीपत, 11 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त
डा. मनोज कुमार ने कहा है कि अवैध खनन को पूर्णतया बंद करने के लिए खनन विभाग
द्वारा दिन-रात लगातार चैकिंग की जा रही हैै। इसी कड़ी में एक ट्रक जब्त किया
गया है और निगरानी जारी है।
खनन
विभाग के अधिकारी अनिल कुमार ने मंगलवार काे बताया कि अवैध खनन परिवहन को रोकने के लिए खान एवं भू विज्ञान विभाग, सोनीपत एवं हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्युरो, मिमारपुर की
टीम के द्वारा वाहन को अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त पाये जाने पर पकड़कर पुलिस थाना
कुंड़ली में बंद किया गया है जिसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने
बताया कि दिन-रात लगातार चैकिंग की जा रही है। अवैध खनन से जुड़े व्यक्तियों वाहनों
को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा और अवैध खनन से जुड़े लोंगों पर विभाग का प्रहार
आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना