प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अवेयरनेस को लेकर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार चौबीस नवंबर को
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति संस्थान एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चौबीस नवंबर को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन जेएलएन मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में किया जाएगा। इस सेमिनार मे देश दुनिया से विभिन्न क्षेत्रों के पर्यावरण प्रेमी एवं चिंतक शामिल होंगे।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनोद शुक्ला ने बताया कि चौबीस नवंबर को आयोजित होने वाली सेमिनार में प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन और इसके निस्तारण के प्रभावी उपायों पर एक्सपर्ट अपने विचार रखेंगे।
शुक्ला ने बताया कि आयोजन की थीम क्लीन जयपुर, ग्रीन जयपुर, प्लास्टिक वेस्ट फ्री जयपुर रखी गई है।
उन्होंने बताया कि जयपुर वर्तमान में विश्व की ऐतिहासिक धरोहर और प्रसिद्ध पर्यटन शहर होने के बाद भी सफाई के मामले में देश के टॉप दस शहरों में भी अपना स्थान नहीं रखता है। शहर में हो रहे प्लास्टिक वेस्ट से प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में इस तरह के आयोजन से शहर को बेहतर बनाने में योगदान मिल सकेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी किया गया। मंच संस्थापक मधु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वही मंत्री झाबर सिंह खर्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पोस्टर विमोचन मे संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शुक्ला के साथ ही संस्थापक मधु शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, सलाहकार नरेश कश्यप,राष्ट्रीय समन्वयक व सुमित्र शंकर, आई टी सेल प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश पुरोहित,युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, विकास शर्मा ,आरके वर्मा, ब्रह्मा शर्मा, रवि, किशन, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश