पुलिस ने दियारा क्षेत्र में चलाया सघन छापेमारी अभियान शराब, एक घोड़ा, तीन बाईक जब्त

बेतिया, 12 मार्च (हि.स.)। पुलिस जिला के नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दियारा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में सघन छापेमारी अभियान चलाकर 75 लीटर विदेशी शराब, एक घोड़ा और तीन बाईक को जब्त किया है। पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज घोड़ा, बाईक और शराब छोड़ फरार हो गए थे।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर पुलिस अधीक्षक बेतिया के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार की सुबह विशंभर पुर दियारा और शिवराजपुर स्थित प्लान्ट के पश्चिम बांस वाडी से शराब संग एक घोड़ा और तीन बाईक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

इन दिनों शराब कारोबारियों की हर मंसूबों पर पानी फेरने पूरी तरह लगी हैं। बुधवार की सुबह पुलिस ने घोड़े से हो रही शराब की तस्करी का भंडाफोड़ कर एक घोडा संग शराब को पकड़ा हैं। इस बावत थानाध्यक्ष राजेश कुमार को सुचना मिली थी कि यूपी से घोड़े पर शराब की पेटी लादकर बिहार लाया जा रहा है । सुचना के आलोक में एस आई सौरभ कुमार, दिनेश चौधरी और मो अशलम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित हुई और विशंभर पुर दियारा में छापेमारी कर घोड़ी पर लदे चार कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है। वहीं शिवराज पुर प्लान्ट के पश्चिम बांस वाडी से 40 लीटर शराब के संग तीन बाईक को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर