
नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। अगर आप होली के मौके पर राजधानी की सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा होशियार हो जाइये, क्योंकि दिल्ली पुलिस आपके इस मनसूबे पर पानी फेरने के लिए सुबह से ही दिल्ली की सड़कों पर मुस्तैद रहेगी। दिल्ली पुलिस ने होली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ऐसी 24 जगहों को चिह्नित किया है, जो सबसे अधिक संवेदनशील है। दिल्ली पुलिस ने ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस का मानना है कि इन इलाकों में कभी भी किसी भी वक्त लोग हिंसक हो सकते है। ऐसे में इन इलाकों में पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है।
इस बार 14 मार्च को होली और जुमा एक साथ पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है। पुलिस के मुताबिक इन संवेदनशील इलाकों में खासतौर से सीलमपुर, जाफराबाद, शिव विहार, मुस्तफाबाद, भजनपुरा, त्रिलोकपुरी, जहांगीरपुरी, इंन्द्रलोक, शाहीन बाग, जामिया और खासतौर से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कुछ इलाके शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 30 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान दिल्ली की सड़कों पर 14 मार्च को तैनात रहेंगे। इसके अलावा 24 संवेदनशील जगहों पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी। इन जगहों पर पुलिस की लगातार गश्त रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी