जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नदी से दो दुर्घटना पीड़ितों के शव बरामद

जम्मू, 01 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक नदी से दुर्घटना पीड़ितों के दो शव बरामद किए गए हैं, अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को तीसरे दिन भी एक नाबालिग लड़के की तलाश जारी रही।

तीनों के लापता होने की सूचना गुरुवार शाम को मिली थी, जब 10 लोगों को ले जा रही एक कैब सड़क से फिसलकर पुंछ शहर में कलाई पुल के पास नदी में गिर गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने सात लोगों को बचा लिया, जबकि तीन अन्य लापता बताए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मंजाकोट की शाहीना अख्तर का शव शनिवार को डिंगला के पास नदी से बरामद किया गया जबकि अब्दुल अजीज का शव शुक्रवार देर शाम उसी इलाके में मिला।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद दो वर्षीय एक लड़के के भी लापता होने की सूचना मिली है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक उसके शव की तलाश जारी थी।

---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर