हिसार : दयानंद कॉलेज में ‘माइक्रोबियल बायोफ्यूल्स: आज और कल का ईंधन’ विषय पर हुई कार्यशाला

बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला

हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। दयानंद कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से ‘माइक्रोबियल

बायोफ्यूल्स: आज और कल का ईंधन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ओम स्टर्लिंग

ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हिसार की एसोसिएट प्रोफेसर एवं डीन (अनुसंधान) डॉ. चयानिका ने

मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया। उन्होंने बायोफ्यूल्स की आधुनिक तकनीकों और

भविष्य में उनकी संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह शुक्रवार को किया। उन्होंने

कहा कि इस प्रकार की कार्य शाला ज्ञानवर्धन के साथ उनके कैरियर निर्माण में भी सहायक

होती है। बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने डॉ. चयनिका का परिचय

दिया और उनके सराहनीय कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी

एसोसिएशन की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे जैव प्रौद्योगिकी

आज के समय में ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने

कहा कि माइक्रोबियल बायोफ्यूल्स पारंपरिक जीवाश्म ईंधनों का एक स्थायी और पर्यावरण

अनुकूल विकल्प प्रदान करते है। बायोटेक्नोलॉजी एसोसिएशन के छात्र अध्यक्ष अभिषेक बक्शी

ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

मुख्य वक्ता डॉ. चयानिका ने अपने व्याख्यान में समझाया कि माइक्रोबियल बायोफ्यूल्स

जैविक प्रक्रियाओं के माध्यम से उत्पन्न किए जाते हैं, जो पर्यावरण को कम हानि पहुंचाते

हैं और नवीकरणीय ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन सकते हैं। उन्होंने छात्रों को बायोफ्यूल्स

के अनुसंधान में आगे बढ़ने और इस क्षेत्र में नए अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला

के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने प्रश्न पूछे

और विशेषज्ञों ने उन्हें उत्तर दिए। छात्रों ने इस कार्यशाला को अत्यंत ज्ञानवर्धक

और उपयोगी बताया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, गैर शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं

उपस्थित रहे। इस अवसर पर बॉटनी विभाग से डॉ. आदित्य, डॉ. हेमन्त, डॉ. छवि मांगला और

बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग से डॉ. राजरानी, डॉ. रितु सहारन, डॉ. आशा रानी, आर्यन धमीजा,

डॉ. रतीश मिश्राऔर गैर शिक्षक कर्मचारी चंद्रहंस

और राधेश्याम उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर