हरियाणा से बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट करते वक्त बंदी ट्रेन से फरार
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

बीकानेर, 18 मार्च (हि.स.)। चाेरी के मामले में सजायाफ्ता कैदी ट्रेन से फरार हाे गया। दरअसल कैदी आकाश हरियाणा में भी चोरी के मामले में आराेपित है। जिसकी पेशी में उसे लाइन पुलिस के जवान हरियाणा लेकर गए थे। वापसी में बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट करते वक्त मंगलवार को बंदी ट्रेन से फरार हो गया। बंदी को भागने का मौका तब मिला जब साथ चल रहे पुलिस के सिपाहियों को आंख लग गई।
बीकानेर पुलिस रेंज आईजी ओमप्रकाश ने इन सभी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।
उन्हाेंने बताया कि अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से बीकानेर लाए जा रहा कैदी फरार हाे गया। पुलिसकर्मियों को नींद आने पर फ़ायदा उठाकर बंदी फ़रार हो गया।
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर नाकेबंदी की गई है। वहीं घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव