पलवल : नीलगाय की टक्कर से सहायक प्रोफेसर की मौत

पलवल, 5 मार्च (हि.स.)। पलवल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्वामीका कॉलेज के सहायक प्रोफेसर की मौत होने का मामला सामने आया है। जनाचौली गांव के पास सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से बाइक सवार प्रोफेसर नरेश कुमार हादसे का शिकार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार मूल रूप से कैथल के रहने वाले थे और वर्तमान में सोहना में अपने परिवार के साथ रहते थे। वे 2019 से स्वामीका गांव स्थित सरकारी कॉलेज में सोशियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। हादसे के समय वे रोजाना की तरह सोहना से कॉलेज जा रहे थे। जनाचौली गांव के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। बाइक की नीलगाय से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद नरेश सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने नरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर