रेवाड़ीः राजस्व विभाग लंबित मामलों का करें निदानःअभिषेक मीणा

रेवाड़ी, 19 मार्च (हि.स.)। राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी उनके विभाग से सम्बंधित मामलों का निदान निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें। यह बात उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कही।

उन्होंने बैठक में ऑनलाइन जमाबंदी, लंबित म्यूटेशन, पार्टीशन केस, जाति प्रमाण पत्र आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमाबंदी जो अभी तक ऑनलाइन नहीं हुई है उन्हें जल्द से जल्द ऑनलाइन किया जाए। उन्होंने म्यूटेशन के लंबित मामलों पर तीव्र गति से समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जो पार्टीशन केस पांच साल से पुराने हैं उन्हें जल्द से जल्द समाधान करें। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लंबित मामलों को निपटाने व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्टर्ड मामलों को जल्द वेरीफाई के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों के कोर्ट में लंबित मामलों पर उपायुक्त ने जल्द से जल्द हल करने को कहा। उन्होंने सभी को अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रेवाड़ी के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, बावल एसडीएम उदय सिंह, कोसली एसडीएम विजय यादव, सीटीएम प्रीति रावत, डीआरओ प्रदीप देशवाल, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित राजस्व विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर