राजस्थान के उदयपुर में नेशनल हाईवे पर ट्रेलर ने टेम्पो को मारी जोरदार टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
उदयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रेलर ने ब्रेक फेल हो जाने के कारण तेज गति से एक टेम्पो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए 9 लोगों में से 8 को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है।
हादसा मालवा का चौरा पुलिया के पास हुआ, जहां सालेरिया गांव से टेम्पो चालक सवारियां लेकर हाईवे पर आया था। टेम्पो देवला की ओर जा रहा था। इस बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो में सवार यात्री उछलकर बाहर जा गिरे और टेम्पो पूरी तरह पिचक गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे में 4 महिलाओं और एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। इनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नाबालिग ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हाईवे पेट्रोलिंग ऑफिसर भगवत सिंह झाला के अनुसार, टेम्पो में कुल 14 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिये अस्पताल भेजा गया लेकिन इस बीच पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद शव घंटों तक सड़क पर पड़े रहे, जिससे यातायात बाधित हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया और हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम बेहतर करने की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हादसे की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है और जांच-पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता