रणजी ट्रॉफी: शार्दुल ठाकुर का शतक बेकार, जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
- Admin Admin
- Jan 25, 2025
मुंबई, 25 जनवरी (हि.स.)। रणजी ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने शनिवार को शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेले गए मैच में मुंबई को 5 विकेट से हराकर यादगार जीत दर्ज की।
मुंबई की पहली पारी में खराब शुरुआत
मुंबई के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 47 रनों पर टीम ने अपने सात प्रमुख बल्लेबाजों को गंवा दिया।
यशस्वी जायसवाल (4), रोहित शर्मा (3), अजिंक्या रहाणे (12), और श्रेयस अय्यर (11) जैसे नामी बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद शार्दुल ठाकुर (51) और तनुश कोटियन (26) ने पारी को संभालते हुए टीम को 120 के स्कोर तक पहुंचाया।
जम्मू-कश्मीर की तरफ से उमर नजीर और युद्धवीर सिंह ने 4-4 विकेट झटके, जबकि आकिब नबी ने 2 विकेट लिए।
जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में बढ़त हासिल की
जवाब में जम्मू-कश्मीर ने शुभम खजुरिया (53), आबिद मुश्ताक (44), और यावर हसन (29) की पारियों की मदद से 206 रन बनाए और 86 रनों की अहम बढ़त हासिल की।
मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट लिए।
मुंबई की दूसरी पारी: शार्दुल ठाकुर का शतक
दूसरी पारी में मुंबई ने बेहतर शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल (26) और रोहित शर्मा (28) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद टीम का मध्यक्रम फिर लड़खड़ा गया और 101 के कुल स्कोर तक 7 विकेट गिर गए।
इसके बाद शार्दुल ठाकुर (119) और तनुश कोटियन (62) ने आठवें विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मुंबई को 290 के स्कोर तक पहुंचाया और जम्मू-कश्मीर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा। जम्मू-कश्मीर के लिए आकिब नबी ने 4 और युद्धवीर सिंह ने 3 विकेट झटके।
जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर ने शुभम खजुरिया (45) और यावर हसन (24) की सधी हुई शुरुआत की। शम्स मुलानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाफी साबित हुईं।
आकिब मुश्ताक (नाबाद 32) और कन्हैया वधावन (नाबाद 19) ने टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह, जिन्होंने मैच में कुल 7 विकेट लिए, को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे