रक्सौल की अक्षरा गुप्ता ने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास

-बीसीसीआई की टॉप 100 उत्कृष्ट प्रदर्शन सूची में बनाई जगह

पूर्वी चंपारण,02 मार्च(हि.स.)। रक्सौल की अक्षरा गुप्ता ने महज 14 साल की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट में शानदार उपलब्धि हासिल की है।

अक्षरा ने 2024-25 सीजन में बीसीसीआई के चार अलग-अलग फॉर्मेट में शानदार खेल का प्रदर्शन कर इतिहास रच दी है। अक्षरा ने अंडर-23 वनडे, अंडर-19 वनडे, अंडर-19 टी20 और अंडर-15 वनडे टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा को साबित किया है।फिलवक्त वह अंडर-15 टीम में वह उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभा रही हैं।

अक्षरा बिहार की एकमात्र महिला क्रिकेटर है, बीसीसीआई की टॉप 100 उत्कृष्ट प्रदर्शन सूची में जगह बनाई है। अक्षरा ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया।क्रिकेट के जानकारो का मानना है,कि आने वाले दिनो में वह अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेगी।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर