सोनीपत में चलती ट्रेन में लूटपाट और मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। चलती ट्रेन में चाचा-भतीजे से लूटपाट और मारपीट में शामिल
तीन युवकों को जीआरपी थाना सोनीपत की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मामला
दर्ज किया गया है।
पीड़ित अनिल ने रविवार को शिकायत दी थी कि वह अपने भतीजे राहुल
के साथ पानीपत रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली जाने के लिए विकलांग डिब्बे में सवार
हुआ। जैसे ही ट्रेन सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रुकी, तीन युवक डिब्बे में चढ़े, जिनमें
से एक के हाथ में धारदार हथियार (चापड़) था।
तीनों युवकों ने यात्रियों से लूटपाट करने
की कोशिश की। जब अनिल और राहुल ने इसका विरोध किया, तो एक आरोपी ने अनिल के चेहरे पर
थप्पड़ मारा और पीट पीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने जबरन दो हजार लूट लिए और अनिल
व राहुल की पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने रेलवे ट्रैक पर चैन पुलिंग कर ट्रेन रोकी
और भाग गए। जीआरपी सोनीपत के एसआई महाबीर सिंह ने साेमवार काे बताया कि उन्हें सूचना
मिली तो पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों
की तलाशी में लूटी गई नकदी और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों
की पहचान इस प्रकार हुई संदीप निवासी तिहाड़ कलां, थाना सदर, सोनीपत से एक हजार रुपये
बरामद, निखिल निवासी सरदारों वाली गली, नियर जाट कॉलेज, सुभाष नगर, सोनीपत के पास 500
रुपये जबकि मोहित निवासी सेवली, थाना राई, सोनीपत 500 रुपए और चापड़ बरामद किया गया
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना