उपराष्ट्रपति के सिरसा आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट

कहा- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

सिरसा, 4 मार्च (हि.स.)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 5 मार्च को प्रस्तावित सिरसा दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर आ गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने स्वंय सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है औऱ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा के चाक-चौबंध प्रबंध किए गए हैं, वहीं आमजन के लिए यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग की भी समूचित व्यवस्था की गई है। वीवीआईपी की सुरक्षा के मद्देनजर सादे कपड़ो में भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। एसपी ने कार्यक्रम स्थल जेसीडी विद्यापीठ का भी बारीकी से निरीक्षण किया है।

एसपी ने बताया कि वीवीआईपी जिस रूट से होकर गुजरेंगे वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे। वीवीआईपी की सुरक्षा में परिंदा भी पर नहीं मार सकता पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से 1 किलोमीटर तक कोई भी ड्रोन या संदिग्ध वस्तु हवा में उड़ती दिखाई देगी। विक्रांत भूषण ने सुरक्षा के संबंध में आवश्यक हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में नजर नहीं आनी चाहिए। पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ जेसीडी विद्यापीठ में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर