पानीपत:अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

पानीपत, 16 मार्च (हि.स.)। पानीपत के उप मंडल इसराना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। इनमें एक युवक रोड किनारे बेहोशी की हालत में मिला था। वहीं दूसरी तरफ एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पहली घटना में जन सेवा दल के सदस्य सतपाल सिंह को शनिवार की सुबह गांव डाहर के पास एक युवक बेहोशी की हालत में मिला।

युवक को गंभीर चोटें आई थी। सतपाल सिंह ने तुरंत युवक को पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में गीता कॉलोनी नूरवाला पानीपत का रहने वाला 22 वर्षीय राहुल 14 मार्च को गांव पुगथला से पानीपत जा रहा था। पुगथला से कुछ दूर एक तेज रफ्तार आ रही कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया।

इसराना निवासी सुनील ने परिजनों को सूचना दी। परिजन राहुल को पीजीआई खानपुर ले गए। वहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना इसराना पुलिस ने दोनों हादसों में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर