विधायक अजीत शर्मा ने सदन में उठाया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का मुद्दा

भागलपुर, 27 मार्च (हि.स.)। भागलपुर शहर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने गुरुवार को सदन में गैर सरकारी संकल्प संख्या-85 के माध्यम से सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा कि वह भागलपुर से ग्रीन फील्ड नीति के तहत देश के अन्य भागों के लिए हवाई सेवा वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू किये जाने के लिए केन्द्र सरकार से सिफारिश करें।

भागलपुर विधायक ने बताया कि उनके दर्जनों बार पत्राचार करने, बार-बार मिल कर अनुरोध करने और सदन में किये गये अथक प्रयासों से भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने का सपना साकार होनेवाला है। हवाई सेवा शुरू होने में अत्यधिक विलम्ब पहले ही हो चुका है। इसमें और विलम्ब होने से लोगों का धीरज टूट जायेगा। इसलिए वे फिर एक बार सदन में गैर सरकारी संकल्प लाने के लिये विवश हुए।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बिहार सरकार त्वरित प्रयास करे और अगले ही वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 से भागलपुर से हवाई सेवा शुरू कराये ताकि सिल्क सिटी को विश्व बाजार भलीभांति मिल सके और यहां के बच्चे उत्कृष्ट शिक्षा भागलपुर में ही प्राप्त कर सकें ।न्होंने कहा कि हवाई सेवा सिर्फ सफर आसान करने का साधन नहीं है बल्कि इससे व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम मिलता है और स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर उत्कृष्ट शिक्षा के साधन उपलब्ध होते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर