शरत कमल ने की संन्यास की घोषणा, डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई होगा आखिरी टूर्नामेंट

नई दिल्ली, 5 मार्च (हि.स.)। भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने बुधवार को घोषणा की कि वह आगामी डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई के बाद पेशेवर टेबल टेनिस से संन्यास ले लेंगे।

42 वर्षीय शरत कमल भारत के सबसे सफल टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने पांच ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है और एशियाई खेलों व कॉमनवेल्थ खेलों में कई पदक जीते हैं।

शरत कमल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, चलिए 40 साल पहले से शुरू करते हैं, जब मैं दो साल का था। तब मैंने पहली बार रैकेट अपने हाथ में पकड़ा था, मुझे नहीं पता था कि यह मेरा सबसे लंबा साथी बन जाएगा। मैं इसे पूरी तरह से छोड़ नहीं रहा हूं लेकिन यह निश्चित रूप से बड़ी भीड़ के सामने बड़ी टेबल पर हमारे लिए अंत है। अब अपने रैकेट को थोड़ा आराम देने का समय है।

शानदार करियर की उपलब्धियां

शरत कमल ने 2003 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता था, जो उनके रिकॉर्ड 10 राष्ट्रीय खिताबों में पहला था। इसके बाद 2004 में कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहला अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया।

चेन्नई में जन्मे इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2010 में आईटीटीएफ प्रो टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने इजिप्ट ओपन के फाइनल में हांगकांग के ली चिंग को हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की।

कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन

शरत कमल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल सात स्वर्ण पदक, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं। वहीं, एशियाई खेलों में उन्होंने दो कांस्य पदक और एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।

सम्मान और पुरस्कार

भारत में टेबल टेनिस के प्रति उनके योगदान को मान्यता देते हुए शरत कमल को राजीव गांधी खेल रत्न, पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है।

उनके संन्यास की घोषणा के बाद खेल जगत में उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं। भारतीय टेबल टेनिस में उनका योगदान अमूल्य रहेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर