सैलजा के गढ़ सिरसा में खिला कमल,भाजपा-हलोपा उम्मीदवार बने परिषद अध्यक्ष
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जसविंद्र कौर रही दूसरे स्थान पर
सिरसा, 12 मार्च (हि.स.)। सिरसा निकाय चुनाव के नतीजे आज घाेषित किए गए। इन चुनावाें में केंद्र व राज्य के बाद शहर में भी बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही। कांग्रेस की गुटबाजी का भी भाजपा काे फायदा मिला। पिछले साल बड़े अंतर से जीती कांग्रेस की कुमारी सैलजा निकाय चुनाव में अपना गढ़ भी नहीं बचा पाई हैं।
बुधवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में हुई मतगणना के बाद सिरसा में कमल खिल गया है। भाजपा-हलोपा के सांझे उम्मीदवार वीर शांति स्वरूप चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कुल 41061 वोट हासिल कर 12379 वोटों से जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जसविंदर कौर 28682 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा आजाद प्रत्याशी राजेंद्र कुमार 12705 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार चेयरमैन पद के लिए किस्मत अजमाने के लिए मैदान में उतरे इनेलो के ओमप्रकाश को 3037, जेजेपी के प्रवीण कुमार को 1676, आम आदमी पार्टी की कविता रानी को 1462, आजाद प्रत्याशी अशोक कुमार को 801 वोट मिले। नोटा को 816 वोट पड़े। बता दें कि सिरसा शहर के 1.60 लाख मतदाताओं में से 90240 वोटरों ने बीते 2 मार्च को अपना मतदान किया था।
मीडिया से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ अपना कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी जीत है उनकी प्राथमिकता शहर का संपूर्ण विकास करवाना है। उन्होंने कहा कि वह सिरसा की जनता का आभार जताते हैं।
सिरसा नगर परिषद चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 राउंडों में मतगणना संपन्न हुई। वहीं, चुनाव में विजयी हुए वीर शांति स्वरुप ने समर्थकों के साथ जश्न मनाया है। वहीं जीते हुए वार्ड पार्षदों ने भी समर्थकों के साथ जीत का जश्र मनाया।
विजयी हुए वार्ड पार्षद
वार्ड 1 - कांग्रेस समर्थित आरती
वार्ड 2 - कांग्रेस समर्थित चंचल देवी
वार्ड 3 - कांग्रेस समर्थित रमेश मेहता
वार्ड 4 - बीजेपी से सनप्रीत सोढ़ी
वार्ड 5- बीजेपी से जसपाल सिंह
वार्ड 6 - कांग्रेस समर्थित गोपीराम सैनी
वार्ड 7 - बीजेपी से सुमन शर्मा
वार्ड 8 - कांग्रेस समर्थित संगीता सचदेवा
वार्ड 9 - कांग्रेस समर्थित अनीता रानी
वार्ड 10 - कांग्रेस समर्थित संजय कुमार
वार्ड 11 - बीजेपी से राजन शर्मा
वार्ड 12 - बीजेपी से दीपक बंसल
वार्ड 13 - बीजेपी से मनीष कुमार
वार्ड 14 - बीजेपी से अंग्रेज बठला
वार्ड 15 -बीजेपी के हेमकांत शर्मा
वार्ड 16 - कांग्रेस समर्थित रणधीर कुमार
वार्ड 17 - बीजेपी की मोनिका सर्राफ
वार्ड 18 - कांग्रेस समर्थित राजिंद्र सरदाना
वार्ड 19 - बीजेपी की रुबी सेठी
वार्ड 20- बीजेपी के संजीव रातुसरिया
वार्ड 21 - बीजेपी की चंद्रिका गनेरीवाला
वार्ड 22 - आजाद उम्मीदवार सरोज रोहिल्ला
वार्ड 23 - बीजेपी की कुसुम
वार्ड 24 - बीजेपी के विक्रम सैनी
वार्ड 25 - बीजेपी की पूजा रानी
वार्ड 26 - आजाद राजेन्द्र राजू
वार्ड 27 -बीजेपपी के मनमोहन मिड्ढा
वार्ड 28 - बीजेपी के जोगिंद्र सिंह
वार्ड29- बीजेपी से रखी मौर्या
वार्ड 30 -आजाद उम्मीदवार बलविन्द्र सिंह
वार्ड31- बीजेपी से अनु मल्होत्रा
वार्ड32- बीजेपी से आशा रानी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar