दुबई से बांग्लादेश के रास्ते भारत में सोना ला रहा था तस्कर, बीएसएफ ने नाकाम की साजिश
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

कोलकाता, 06 मार्च (हि. स.)। दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात बीएसएफ की 145वीं बटालियन के जवानों ने एक बड़े तस्करी प्रयास को नाकाम करते हुए एक भारतीय युवक को सोने के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से कुल 564.460 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 49 लाख 13 हजार 624 रुपये आंकी गई है।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, पांच मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित आईसीपी पेट्रापोल के जरिये सोने की तस्करी की कोशिश हो सकती है। इस इनपुट के बाद जवानों ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी।
जांच के दौरान बांग्लादेश से भारत आ रहे यात्रियों में से एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब उसे रोककर मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, तो उसके शरीर में धातु छिपे होने के संकेत मिले। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने अपने गुदा मार्ग में बेलनाकार आकार में सोना छिपा रखा है। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में उसके शरीर से पॉलीथिन में लिपटे सोने का बुरादा बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह मुंबई का रहने वाला है और पेशे से दुबई में फैशन डिजाइनर के तौर पर काम करता है। अधिक कमाई के लालच में उसने दुबई से बांग्लादेश के रास्ते भारत में सोना तस्करी करने की योजना बनाई थी। हालांकि बीएसएफ जवानों की सतर्कता के कारण उसकी साजिश सफल नहीं हो सकी।
गिरफ्तार तस्कर को बरामद सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।
गौरतलब है कि इसी तरह फरवरी महीने में भी शरीर में छिपाकर सोना लाने के दो मामले सामने आए थे। 20 और 21 फरवरी को पकड़ी गई इन घटनाओं में कुल दो किलो 540 ग्राम सोना बरामद किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ 23 लाख रुपये थी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर