सौर विद्युत परियोजना का उद्घाटन, मुख्यमंत्री ममता ने कहा - बिजली सस्ती होगी, युवाओं को मिलेगा रोजगार

कोलकाता, 22 अप्रैल (हि. स.)।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर के ग्वालतोड़ में राज्य की अब तक की सबसे बड़ी 112.5 मेगावॉट क्षमता वाली सौर विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया। इससे एक दिन पहले उन्होंने शालबनी में जिंदल समूह के ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यह सौर परियोजना पूरी तरह से चालू हो जाएगी, तो राज्य में बिजली की कीमतों में कमी आएगी और हज़ारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

यह परियोजना ग्वालतोड़ के जीरापाड़ा स्थित दुर्गाबांध सरकारी बीज फार्म की भूमि पर स्थापित की गई है। 757 करोड़ की लागत से तैयार इस 112.5 मेगावॉट क्षमता वाली सौर विद्युत परियोजना में जर्मनी की एक कंपनी ने 80 प्रतिशत निवेश किया है, जबकि शेष 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार ने लगाई है। परियोजना की निगरानी पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा की जा रही है। पूर्वी भारत में इस प्रकार की यह पहली परियोजना मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले दिनों में बक्रेश्वर, मुकुटमणिपुर और पुरुलिया में भी इसी तरह की सौर परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। बक्रेश्वर में 200 मेगावॉट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना पर भी कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीरभूम के देउचा-पचामी में कोयला उत्खनन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है, और औद्योगिक पार्कों की स्थापना के माध्यम से राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के 110 नई परियोजनाओं का उद्घाटन और 212 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से राज्य के लगभग आठ लाख लोगों को सीधा लाभ मिलने की संभावना है।

घाटाल-खड़गपुर पेयजल परियोजना के लिए 194 करोड़ की स्वीकृति।

मेदिनीपुर में जल शोधक संयंत्र के निर्माण हेतु 34 करोड़ रुपए की घोषणा।

पथश्री योजना के तहत क्षीरपाई से रामजीवनपुर तक सड़क निर्माण के लिए 77 करोड़ रुपए का आवंटन।

पथश्री योजना के अंतर्गत राज्यभर में 264 सड़कों का निर्माण होगा।

शालबनी में नए स्टेडियम की स्थापना की भी घोषणा।

मुख्यमंत्री ने मंच से दो टूक कहा कि उनकी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं राज्य के समग्र विकास और जनकल्याण की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर