यमुनानगर में स्वाइन फ्लू की दस्तक,बच्चा पीजीआई रैफर

यमुनानगर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। जिले में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। नौ साल की बच्ची के बाद अब दो साल के बच्चे का स्वाइन फ्लू से पीडि़त होने का मामला सामने आया है। जिसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के डॉक्टर वागीश गुटेन ने बताया कि जनवरी माह से अब तक जिले में दो मामले सामने आए है। गांव नाहरपुर से एक परिवार के दो वर्ष के बच्चे का निजी अस्पताल से शुरूआती दवा से आराम न मिलने पर वे अपने बच्चे को नागरिक अस्पताल में लेकर आए थे। जहां पर स्वाइन फ्लू की आशंका जताते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में टेस्ट करवाने पर बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले शहर जगाधरी के गुलाबनगर कॉलोनी निवासी नौ साल की एक बच्ची स्वाइन फ्लू से पीडि़त थी। जिसके इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ और उसकी छुटी कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर