तेलंगाना सरकार ने खेल बजट में की 100 करोड़ की वृद्धि, युवा इंडिया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा

हैदराबाद, 19 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा में बुधवार को प्रस्तुत वार्षिक बजट के दौरान राज्य के खेल क्षेत्र के लिए 465 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। पिछले बजट की तुलना में इसमें 100 करोड़ रुपये की वृद्धि की गयी है।

उप मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार हैदराबाद के बाहरी इलाके हकीमपेट में 200 एकड़ में 'यंग इंडिया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी' की स्थापना कर रही है, जिसका उद्देश्य विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को तैयार करना है। इस विश्वविद्यालय में 12 विशेष खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी, जहां विभिन्न खेलों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फ्यूचर सिटी में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार एक अत्याधुनिक 'स्पोर्ट्स हब' विकसित किया जाएगा, जिससे तेलंगाना को खेल उत्कृष्टता का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। इस स्पोर्ट्स हब में स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर होंगे, जो वैज्ञानिक प्रशिक्षण, प्रदर्शन अनुकूलन और चोट प्रबंधन जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे, जिससे खिलाड़ियों का समग्र विकास अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप हो सकेगा।

खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर सराहना

उप मुख्यमंत्री ने राज्य के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, बॉक्सर निखत जरीन और पैरा-एथलीट दीप्ति जीवनजी का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया और वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई। निखत जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मिली जीत के लिए बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि सिराज और निखत दोनों को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) पद से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा उन्होंने पैरा-एथलीट दीप्ति जीवनजी के प्रेरणादायक सफर का जिक्र किया और बताया कि उन्हें ग्रुप-2 सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दीप्ति जीवनजी ने 2024 पैरालंपिक्स में पदक जीतकर इतिहास रच दिया, वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली राज्य की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर