लापता युवक का शव तालाब में मिला, हत्या की आशंका

कानपुर, 17 मार्च (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाब में सोमवार को एक युवक का शव मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान बीते तीन दिनों से लापता अनिल (30) के रूप में की है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि तालाब में मिले युवक के शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिवार को दे दी है। मृतक मजदूर था। परिवार में पत्नी और छह माह का बच्चा है। माैके पर थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाएं हैं। परिजनों ने मृतक के कपड़ों से पहचान की। परिजनों का आराेप है कि कुछ दिनाें पूर्व गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने अनिल के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने ही हाेली के त्याैहार में साजिश के तहत हत्या कर शव को तालाब में फेंका है।

एसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर