
जींद, 11 मार्च (हि.स.)। औद्योगिक क्षेत्र के निकट मंगलवार को कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सावित्री नगर निवासी बलराम मंगलवार को साइकिल पर सवार होकर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी में ड्यूटी के लिए निकला था। जब वह औद्योगिक क्षेत्र के निकट पहुंचा तो पटियाला चौक की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें बलराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक कर समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने बलराम को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।
मृतक के बेटे एश्वर्य ने बताया कि उसका पिता औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में काम करता था। हर रोज की तरह सुबह साइकिल पर सवार होकर अपनी ड्यूटी के लिए निकला था। औद्योगिक क्षेत्र के निकट सड़क हादसे में उसके पिता की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर फिलहाल फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा