
बीकानेर, 17 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय डूंगर महाविद्यालय की एम.ए. संगीत की छात्रा दिशा दुजारी तथा बी.ए. की छात्रा अवनी ज्याणी का प्राचार्य कक्ष में सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिशा दुजारी का हाल ही में विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में विश्व कल्याण एवं शांति के लिए नवकार महामंत्र के सस्वर पाठ के लिए चयन हुआ था। उन्होंने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नवकार महामंत्र का सस्वर पाठ किया। वहीं महाविद्यालय की अन्य छात्रा अवनी ज्याणी को राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इन दोनों छात्राओं की उपलब्धियों पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं भामाशाह हनुमान सोनी तथा अधिवक्ता विजय सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हनुमान सोनी ने उदारता का परिचय देते हुए महाविद्यालय में दो वाटर कूलर लगवाने, एक प्याऊ के निर्माण एवं विभिन्न मरम्मत कार्य करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का सम्मान प्रो. अन्नाराम शर्मा, डॉ. नरेंद्र नाथ, प्रो. दिव्या जोशी, प्रो. ललिता यादव, प्रो. चंद्रशेखर कच्छावा एवं प्रो. श्यामसुंदर ज्याणी द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव