
जींद, 14 मार्च (हि.स.)। सफीदों पुलिस ने रेड मारते हुए पटाखों से भरी टाटा एस गाड़ी को पकड़ा है। जिसमें छह क्विंटल 30 किलो 720 ग्राम पटाखे पुलिस ने बरामद किए हैं। दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
सफीदों पुलिस को सूचना मिली थी कि करनाल के असंध का बलजीत सिंघाना गांव के मंदिर के पास अवैध रूप से बम-पटाखे व विस्फोटक सामग्री बेच रहा है। उसने स्टेडियम के पास ही एक टाटा एस गाड़ी में बम पटाखे लोड किए हुए हैं। इस पर पुलिस रेड करने पहुंची तो वहां पर स्टेडियम के पास एक टाटा एस गाड़ी खड़ी दिखाई दी। इस गाड़ी को चेक किया तो एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर गत्ते की पेटी लोड कर रहा था।
पुलिस ने उसे काबू कर लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम असंध के वार्ड 11 निवासी बलजीत बताया। गाड़ी के पास ही खड़े व्यक्ति ने अपनी पहचान बिहार के दरभंगा जिले के रामपुरा निवासी सुदीश कुमार के रूप में बताई। पेटियों में चेक किया गया तो बम पटाखे निकले। इसके संबंध में लाइसेंस मांगा तो दोनों लाइसेंस या कोई परमिट पेश नहीं कर पाए।
गाड़ी से कुल 64 पेटी बम पटाखों की बरामद हुई। इन सब का वजन किया गया तो 6 क्विंटल 30 किलो 720 ग्राम मिला। पुलिस ने सभी पेटियों को सील कर दिया। एएसआई विनोद ने कहा कि पटाखों की बिक्री पर रोक के बावजूद पटाखे बेचने पर 9 बी एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत अपराध पाया गया, इसलिए पुलिस ने दोनों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा