सोनीपत, 9 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की
तस्करी के आराेप में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों
के पास से चूरा पोस्त और डोडा बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले
हैं। उनके खिलाफ थाना बहालगढ़ में केस दर्ज किया गया है।
क्राइम यूनिट गन्नौर के एएसआई संदीप ने रविवार काे बताया कि उन्हें शनिवार
को सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इंदिरा कालाेनी बहालगढ़ से तीन
आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश गोकुलपुर निवासी
आकाश, गाजियाबाद के केशव और बिजनौर के अनिल के रुप में हुई हैं। आरोपी एक किराए के
मकान में रहते थे।
तलाशी के लिए पुलिस टीम ने सोनीपत ईटीओ शिव कुमार को मौके पर बुलाया
था। जांच के दौरान आरोपियों के पास से दो पीले प्लास्टिक के कट्टों में कुल 47.700
किलोग्राम चरस और एक लाल-सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 12.900 किलोग्राम डोडा बरामद
हुआ है। आरोपी जीटी रोड पर ट्रक ड्राइवरों और ढाबों पर नशीले पदार्थों की आपूर्ति का
अवैध कारोबार करते थे। पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थों को सील कर नमूने लिए हैं और आरोपियों
के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की रिपोर्ट तैयार कर आला अधिकारियों को भेज
दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना