तीन शातिर चोर गिरफ्तार,फ्यूजन कम्पनी से चुराई लाखों की नगदी व चैक बरामद

हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। रायपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फ्यूजन कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई तिजोरी तथा लाखों रुपए की नगदी और चेक बरामद किये है। तीनों चोर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं।

कंपनी की ओर से यूनिक चांदना द्वारा वादी की कम्पनी फ्यूजन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रायपुर के आफिस की अलमारी का ताला तोड़ कर लाखों की नगदी व 7 चैक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर में मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में गठित पुलिस टीम के प्रमुख दारोगा अशोक रावत ने बताया कि घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मजार के पास ग्राम सिकन्दरपुर से 03 आरोपितों शुभम पुत्र कर्मवीर व जीवन पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम मुज्जफराबाद थाना फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र तथा विशाल पुत्र विनोद नि0ग्राम फिराहेडी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को हिरासत में लिया। इनकी निशानदेही पर तीन लाख पैंसठ हजार आठ सौ अस्सी रुपये, 07 चैक स्टेट बैक आफ इंडिया तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर