दो युवकों की हत्या, जंगल में मिला शव

पलामू, 19 फ़रवरी (हि.स.)। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में दो युवकों की हत्या कर दी गई। उनके शव रजखेता जंगल के अमलाटोली से बरामद किए गए। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। एक युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के चुनका निवासी दिनेश यादव के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान के लिए जांच तेज की गयी है। घटनास्थल से राइफल का टूटा हुआ एक बट मिला है।

पुलिस के अनुसार गांव की एक महिला लकड़ी लेने के लिए जंगल में गयी थी। उसने दोनों युवकों के शव देखकर गांववालों को जानकारी दी। बाद में सूचना मिली तो घटनास्थल पर जाकर जांच की गयी। मौके से राइफल बंदूक का टूटा हुआ एक बट मिला है। एक युवक के पीठ पर बैग टंगा हुआ मिला है। फिलहाल जांच की जा रही है।

जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि एक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार

   

सम्बंधित खबर