
ऊना, 10 मार्च (हि.स.)। बाबा बड़भाग सिंह होली मोहल्ला मेला मैड़ी के अंतर्गत सेक्टर नंबर आठ में एक सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों के घायल हुए हैं। सूचना के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कार में सवार पांच लोग लुधियाना से जयसिंहपुर कांगड़ा को जा रहे थे। जब कार नेहरियां स्थित पेट्रोल पंप के नज़दीक मुख्यमार्ग से नादौन की तरफ जा रही थी तो चालक का कार से नियंत्रण खो देने से कार सड़क किनारे बने एक मकान से जा टकराई । जिसके चलते मकान की दीवार को नुकसान पहुंचने के साथ साथ कार में सवार पांच लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सिविल हॉस्पिटल अम्ब में दाख़िल करवाया गया जिसमें गंभीर रूप से घायल किरण वाला 46 पत्नी शक्ति चंद जयसिंहपुर को क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना भेज दिया गया है। जबकि हादसे में गौरव कुमार 28 पुत्र शक्ति चंद, ईशा 24 पत्नी सुरजीत सिंह, सुरजीत सिंह 29 पुत्र शक्ति चंद, किरण वाला 46 पत्नी शक्ति चंद, तुषार (1.4)पुत्र सुरजीत सिंह घायल हुए हैं। सभी घायल गांव अप्पर लम्बा तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा से संबंध रखते है।
एएसपी एवं मेला पुलिस अधिकारी संजीव भाटिया ने बताया चालक द्वारा कार से नियंत्रण खो देने से कार सड़क किनारे एक मकान से टकरा गई। इस सम्बंध में मामला दर्ज कर सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है।जिसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला को प्राथमिक उपचार के वाद क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल