गुवाहाटी पुलिस ने चोरी हुई बाइक बरामद कर आरोपितों को रिकॉर्ड समय में पकड़ा
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

गुवाहाटी, 10 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस की ईस्ट गुवाहाटी पुलिस जिला (ईजीपीडी) टीम ने एक शानदार और तेज़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया और बाइक चोरी में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह अभियान गुवाहाटी के बशिष्ठ थाना की पुलिस ने एडीसीपी (ईस्ट) और बशिष्ठ थानाप्रभारी के नेतृत्व में किया, जिसमें पुलिस ने महज़ कुछ घंटों के भीतर इस मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुवाहाटी के मैडी गेस्ट हाउस से एक सिल्वर रंग की यामाहा आर15 (यूपी- 13बीडब्ल्यू 7375) चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली। बाइक चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह मामला जल्द ही सुलझ गया। सूचना मिलते ही बशिष्ठ थाना पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और चोरी की बाइक की तलाश में तकनीकी विश्लेषण और खुफिया तंत्र का सहारा लिया।
पुलिस को एक अहम सुराग मिला, जिससे पता चला कि बाइक चोरी करने वाले अपराधियों ने इसे गुवाहाटी से धुबड़ी जिले के फकीरगंज इलाके में पहुंचा दिया है। इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने फकीरगंज में छापेमारी की और दो कुख्यात मोटरसाइकिल रिसीवरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान इन दोनों आरोपितों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की और बताया कि चोरी की गई बाइक कहां छिपाई गई है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया।
बरामद बाइक के चेसिस नंबर (एमई1आरजी6721एन0012192) से इसकी पहचान सुनिश्चित हुई।
पुलिस ने इस मामले में असरफुल देवान (23) और फिरोज काजी (32) नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही पेशेवर अपराधी बताए जा रहे हैं, जो बाइक चोरी के मामलों में पहले भी शामिल रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं और क्या इससे पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस सफलता के बाद इलाके में वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। साथ ही आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए उचित उपाय अपनाने की अपील की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश