पूजा से बीमारी ठीक करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार

जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित को पूजा से ठीक करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित पूजा पाठ करने के नाम पर पीड़ित से 20 लाख रुपये ले चुके थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपिताें को मौके से पकड़ा है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित को पूजा से ठीक करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले नरेन्द्र कुमार शर्मा (50) निवासी आगरा रोड खो नागोरियान जयपुर, सुर्दशन जैन (58) निवासी मोतीडूंगरी जयपुर और राजेश शर्मा (46) चित्रकूट जयपुर को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर ने बताया कि पीड़िता संतोष देवी ने मामला दर्ज करवाया है कि वैशाली नगर थाने में दी कि उसका 26 वर्षीय बेटा अशोक कुमार सेरीब्रल पॉल्सी नामक बीमारी से ग्रस्त है, जो ढंग से चल नहीं पाता है। आरोपित नरेन्द्र शर्मा ने अपने आप को सिद्धहस्त व चमत्कारी बताया और पूजा-पाठ व मंत्रोच्चार से उसके पुत्र को ठीक करने व पैरों पर चलाने का वादा किया। पूजा पाठ के नाम पर उस से 2022 व 2023 में करीब 10-12 लाख रुपये नगद और ऑनलाइन आरोपित ले चुके हैं। वहीं करीब दाे लाख रुपये कीमत के महंगे मोबाईल फोन व एक डैल कंपनी का लैपटॉप भी ले लिया है। दिव्यांग के ठीक नहीं होने पर नरेन्द्र शर्मा अन्य प्रकार की और पूजा-पाठ करने की बात बोल कर और पैसे की निरंतर मांग करने लगा। जिस पर पीड़िता समझ गई की उस के साथ ये लोग ठगी कर रहे हैं, जिस पर पीड़िता ने रिपोर्ट दी।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच टीम ने आरोपित नरेन्द्र कुमार शर्मा के खिलाफ जांच करना शुरू किया तो पुलिस को पता चला कि नरेन्द्र स्वयं को तांत्रिक विद्या में महारथ होने का झांसा देकर लाइलाज बीमारियों का इलाज तांत्रिक विद्या से करने का दावा करता हैं। सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित पीड़िता के अपंग पुत्र अशोक कुमार से राजेश शर्मा के मार्फत भैरू पूजा, श्मशान की राख डलवाने व अन्य क्रियाओं के नाम पर स्वयं व अपने गिरोह के सदस्यों राजेश शर्मा, दिनकर अग्रवाल, प्रेरणा अग्रवाल व सुदर्शन जैन को ऑन लाईन व नकद लाखों रुपये की राशि ली। साथ ही आरोपित ने लाखों रुपये के लेपटॉप, मोबाईल, स्मार्टवॉच, ईयर बड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पीड़िता से लिया। जांच के दौरान आरोपित ने तांत्रिक विद्या से भस्म कर देने की धमकियां दी तथा जांच के दौरान भी मिथ्या साक्ष्य व जानकारियां पुलिस को उपलब्ध करवाई। आरोपित ने जांच में पीड़िता से मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने से भी इनकार किया, लेकिन पीड़िता के पुत्र अशोक ने मोबाइल के बिल पुलिस को दिये जिस पर पुलिस ने बिलों के आधार पर आईएमईआई नंबरों को ट्रेस करवाया गया तो मोबाईल राजेश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, ममता शर्मा पत्नी नरेन्द्र शर्मा, दिनकर अग्रवाल व प्रेरणा अग्रवाल द्वारा यूज किये जा रहे थे। जांच में यह पुष्टि हुई की बदमाश एक गिरोह के रूप में काम करते हैं। आरोपिताें ने पीड़िता से 20 लाख रुपये ऑन लाइन और नगद पूजा और उपचार के नाम पर लिया साथ ही रिश्तेदारों के लिये मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लिया। जिस पर आरोपिताें को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया बदमाशों से इलेक्ट्रोनिक उपकरण और पैसे की रिकवरी के लिए रिमांड पर लिया गया हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर