हिसार : बुडाना दोहरे हत्याकांड में न्याय की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 19 तक का अल्टीमेटम, उसी दिन पंचायत में होगा बड़ा फैसलाहिसार, 6 जनवरी (हि.स.)। नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव बुडाना में दोहरे हत्याकांड में न्याय की मांग पर एक महीने से ग्रामीण व खापें गांव में धरने पर बैठे हुए हैं। इसी कड़ी में ग्रामीणों ने सोमवार को कस्बे की अनाज मंडी से एसडीएस कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 19 तक न्याय नहीं मिला तो उसी दिन बड़ी महापंचायत करके बड़ा निर्णय लिया जाएगा।ग्रामीण संदीप भारती, दिलबाग ढांडा, जयबीर सिंह, मास्टर फूल कुमार, सूबे सिंह, शीलू लोहान, सीमा, राजबाला इत्यादि ने बताया कि 5 नवंबर को जयवीर और 16 नवंबर को कृष्णा की गांव के ही दो युवकों ने बड़े निर्मम तरीके से हत्या कर थी। पुलिस ने उस मामले में ढिलाई बरती और आज तक भी ठोस कार्रवाई नहीं की। इस मामले के काफी आरोपित आज तक भी बाहर घूम रहे हैं। हम कड़ाके की ठंड में न्याय के लिए धरना दे रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन आंख बंद करके बैठा हुआ हैं। सरकार हमारे सब्र का इम्तिहान न लें, सरकार को जगाने के आज हजारों की संख्या में प्रदेश भर के सैंकड़ों गांवों के ग्रामीण पहुंचे हैं। अगर 19 जनवरी तक हमें न्याय नहीं मिलता है तो उसी दिन गांव बुडाना में बड़ी महापंचाय बुलाकर बड़ा फैसला लिया जाएगा। ग्रामीण अनाज मंडी से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपमंडल कार्यालय में पहुंचे और न्याय की मांग की। इसके बाद मौजिज लोगों ने एसडीएम मोहित मेहराना को ज्ञापन सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर