फरीदाबाद : मध्यप्रदेश का वांछित अपराधी गांजा सहित काबू

फरीदाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश में हत्या व लड़ाई झगड़े के मामले में वांछित अपराधी को अपराध शाखा एनआईटी पुलिस ने गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूत्रों से प्राप्त सूचना पर चंदन निवासी जिला दामोह, मध्यप्रदेश हाल ग्रीनफील्ड कॉलोनी फरीदाबाद को ग्रीनफील्ड कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक किलो 120 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसके खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में एनडीपीएस की धाराओ में मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह गांजा को दिल्ली से किसी अनजान व्यक्ति से 10 हजार रुपए मे खरीद कर लाया था, वह ग्रीनफील्ड कॉलोनी मे चौकीदारी का काम करता है, आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है, जिस पर हत्या व लड़ाई झगड़े के मामले मध्य प्रदेश में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर